Digital India portal
Advantages of Digital India – डिजिटल इंडिया से आम आदमी को लाभ या हानि

कुछ वर्षों से भारत में तेजी से डिजिटल क्रांति आई है अब इस क्रांति से भारत वासियों को कितना लाभ या हानि हुआ है इस आइए प्रकाश डालें Advantages of Digital India / Disadvantages of Digital India डिजिटल इंडिया के हमें लाभ हुआ या हानि इस विषय में आज हम जानेंगे एवं साथ ही साथ –
डिजिटल इंडिया के उद्देश्य objectives of Digital India एवं Digital India vision के बारे में भी आज विस्तार से जानेंगे, डिजिटल इंडिया के विषय में चर्चा करने से पहले आइए जान लेते हैं डिजिटल इंडिया कब शुरू हुआ और किसने शुरू किया –
डिजिटल इंडिया की शुरुआत –
डिजिटल इंडिया की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को भारत के “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” जी ने की है प्रधानमंत्री जी ने साक्षरता एवं जनकल्याण को आगे बढ़ाने के लिए भारत के ग्रामीण इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट (high-speed internet) की व्यवस्था की .
– Prime Minister(s) : Narendra Modi
– Digital India Launch Date : 1 July 2015
What is Digital India – डिजिटल इंडिया क्या है

डिजिटल क्रांति आज पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना है डिजिटल क्रांति से जन कल्याण, साक्षरता एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान में क्रांति देखा गया है कुछ वर्षों पहले भारत में इंटरनेट केवल बड़े-बड़े शहरों में ही था एवं इंटरनेट का आभाव भारत के ग्रामीण इलाकों में था –
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इंटरनेट के बारे में बिल्कुल भी ज्ञान नहीं था एवं बिना इंटरनेट के ग्रामीण इलाकों में सूचनाओं का आदान-प्रदान सही रूप से नहीं किया जा सकता था इंटरनेट अभाव को ग्रामीण इलाकों से जड़ से खत्म करने के लिए 2015 में भारत के प्रधानमंत्री ने भारत के सभी ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की व्यवस्था की एवं वहां के युवाओं को इंटरनेट के बारे में अवगत कराया एवं ग्रामीण क्षेत्रों को इंटरनेट से जोड़ा .
What are the objectives of Digital India – डिजिटल इंडिया का उद्देश्य क्या है
objectives of Digital India:- 1 जुलाई 2015 को दिल्ली में डिजिटल इंडिया की शुरुआत की गई डिजिटल इंडिया का उद्देश्य देश में Digital Divide को खत्म करना एवं भारत के इंटरनेट के अभाव वाले क्षेत्रों में इंटरनेट को लाना है डिजिटल इंडिया के जरिए देश भर के पंचायतों एवं क्षेत्रीय कार्यों के सारे रिकॉर्ड डिजिटल कर दिए जाएंगे जिससे नागरिक सेवाओं में सुधार करने के लिए E-governance को सुझाव मिलता रहेगा डिजिटल इंडिया के मदद से केवल कुछ ही वर्षों में देशभर के लगभग ढाई लाख गांवों में इंटरनेट की व्यवस्था की जाएगी
एवं पूरे भारत में 4 लाख internet public access point बनाए जाएंगे स्कूलों विश्वविद्यालयों जैसे संस्था में लगभग तीन लाख से ज्यादा hotspot एवं Wi-Fi internet zone लगाए जाएंगे जो निशुल्क होंगी .
What are the Advantages of Digital Media/ Digital India हमें क्या लाभ है
डिजिटल इंडिया लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिला है लोगों को डिजिटल इंडिया से इस प्रकार के फायदे मिले –
- इंटरनेट की मदद से साक्षरता मिली
- ग्रामीण क्षेत्र इंटरनेट आ जाने से देश एवं दुनिया से जुड़े
- सभी डाक्यूमेंट्स डिजिटल हो गई एवं सुरक्षित हो गई
- इंटरनेट से सामाजिक संपर्क बना
- इंटरनेट के जरिए संपर्क व्यवस्था काफी तेजी से हुई
- लोगों को मन मुताबिक सीखने का मौका मिला
- कौशल विकास
- मनोरंजन
- देश दुनिया की खबरें बहुत तेजी से
- रोजगार का अवसर
भारत सरकार ने सारे डाक्यूमेंट्स डिजिटल रूप में करा दिए हैं जिससे अब किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचारी नहीं की जा सकती क्योंकि सारे डॉक्यूमेंट का डाटा अप सरकार के डेटाबेस सेंटर में सुरक्षित होती है भारत सरकार है ने सारे रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन व्यवस्था में बदल दिया है जिससे लोगों को अब किसी भी प्रकार की सरकारी रजिस्ट्रेशन के लिए सरकारी दफ्तर में लंबी लाइन लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है जिससे लोगों का समय बहुत ज्यादा बचता है
Digital India vision – डिजिटल इंडिया का सपना
Digital India vision – डिजिटल इंडिया की शुरुआत का एक ही सपना है भारत में अर्थव्यवस्था का सुधार करना एवं भारत में साक्षरता को बेहतर एवं सुचारु बनाना
निम्नलिखित मुख्य बिंदु में Digital India vision –
★ Digitalinfrastructure से सभी क्षेत्रों में इंटरनेट की व्यवस्था करना जिससे युवाओं को इंटरनेट की सहायता से देश दुनिया का ज्ञान मिले एवं नागरिकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देना एवं सारे सरकारी डाक्यूमेंट्स को digitize करना.
★ वित्तीय लेनदेन को डिजिटल इंडिया के तहत बहुत ही आसान कर दिया गया है जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में सुविधा होती है सभी सूचनाओं को डिजिटल रूप में बदल दिया गया है जिससे व्यापारियों को सही समय में सही सूचनाएं मिल जाती है
★ सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं में जैसे स्कूल कॉलेज में इंटरनेट एवं कंप्यूटर की व्यवस्था एवं डिजिटल इंडिया के तहत स्कूल एवं कॉलेजों में भी कंप्यूटर एवं इंटरनेट की उपयोगिता समझाते हुए कंप्यूटर एवं इंटरनेट को एक विषय बनाया गया है
Read more information – Digital India vision
5 points Pillars of Digital India – डिजिटल इंडिया के स्तंभ
दोस्तों डिजिटल इंडिया का निर्माण यह 10 स्तंभों से किया गया है आइए जानते हैं वह क्या-क्या है
- अर्थव्यवस्था एवं साक्षरता में सुधार
- सभी क्षेत्रों के मुख्य स्थानों में ब्रॉडबैंड की सुविधा
- टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर सभी के लिए मोबाइल उपलब्ध करना
- सभी के लिए इंटरनेट फ्री कर देना इसके लिए इंटरनेट पॉइंट बनाना
- IT में रोजगार की मांग पर
Read more Information – Pillars of Digital India
What are the Disadvantages of Digital India – डिजिटल इंडिया से लोगों को क्या हानि है
दोस्तों जिस प्रकार से डिजिटल इंडिया की बहुत सारी विशेषता है तो इसकी कुछ खामियां या हम कह सकते हैं इसके कुछ ऐसे प्रोग्राम है जो लोगों को समझने में परेशानियां में ला देती है जैसे cashless India
Read also:- Digital India portal Registration
कैशलेस क्या है आइए समझते हैं नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की है इनका मानना है कि कुछ वर्षों में हमें इंडिया को पूर्ण रूप से कैशलेस करना है अर्थात हमारे बड़े से बड़े एवं छोटे से छोटे ट्रांजैक्शन भी अब डिजिटल रूप में होगी एवं यहां पर करेंसी की कोई झंझट नहीं होगी लेकिन दोस्तों यह किस हद तक सही है
यहां पर समस्या यह है कि जो लंबे समय से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं उन लोगों को नए नियम आ जाने से उतना ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन जो अभी इंटरनेट चलाना सीखे हैं एवं जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानते उन्हें यहां पर कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में बहुत ज्यादा असिवधाओ का सामना करना पड़ता है इस तरीके के बहुत सारे दिक्कतें लोगों को हो रही है
10 Disadvantages of Digital India
- डेटा सुरक्षा समस्या
- इंटरनेट से अपराध की बढ़ोतरी
- नए इंटरनेट उपभोक्ताओं को इंटरनेट उपयोग करने में परेशानी
- बच्चों में इंटरनेट का दुष्प्रभाव
- सामाजिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव
- इंटरनेट एवं सोशल मीडिया की लत
- सारे काम अब कंप्यूटर और इंटरनेट से हो जाने पर रोजगार में कमी
- इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर अधिक निर्भर होना
- सही या गलत समाचार का जांच किए बिना तेजी से फैलना
- देश के 80 % जनता को इंटरनेट की सही समझ ना होने से इंटरनेट का गलत उपयोग करना
Benefits of Digital India to common man – आम आदमी को डिजिटल इंडिया से फायदा
डिजिटल इंडिया के आ जाने से आम आदमी को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है अब सरकारी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों में लंबी लाइनों का सामना नहीं करना पड़ता है सभी जगहों में CSC registration centre खोल दिए गए हैं जिससे लोगों को अधिक फायदा मिला है लोगों को रोजगार भी मिले हैं अब आप अपने 70 % काम अपने मोबाइल पर ही Online कर सकते हैं जिससे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिला है
Conclusion of Digital India
अगर सही मायने में देखा जाए तो डिजिटल इंडिया के आ जाने से लोगों को फायदा मिला है इंटरनेट लोगों को ज्ञान देने के लिए एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बना है अब हम टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट का किस प्रकार से उपयोग करते हैं यह हम पर निर्भर करता है अगर हम इसे गलत नजरिए से देखेंगे तो हमें यह गलत लगेगा अगर हम इसे सही नजरिए से देखेंगे तब हम इसे सही नजरिए से देख सकते हैं इंटरनेट के आ जाने से हमें एक पल में ही देश एवं दुनिया की खबरें मिल जाया करती है इंटरनेट के आ जाने से हमारा डेली लाइफ में 50 परसेंट काम बिल्कुल एक झटके में हो जाती है भारत अभी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ देशों से थोड़ा पीछे है जिसकी पूर्ति इंटरनेट ही कर सकती है इसलिए अगर हम इसे सही नजर से देखें एवं इसका हम सही उपयोग करें तो डिजिटल इंडिया हमारे लिए वरदान साबित होगा.






Leave a Reply
Digital India portal
Aadhar card से लोगों को क्या फायदा है और क्या नुकसान हिंदी में जानिए

Aadhar card का उपयोग भारत में आज सभी जगह पर सभी लोग छोटे एवं बड़े कामों के लिए कर रहे हैं भारत सरकार ने आधार कार्ड को इसलिए बनाया है ताकि भारतवासियों को एक Unique Identification Number के जरिए पहचाना जा सके आधार कार्ड की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में की गई है
Aadhar card के आजाने से भारत के नागरिकों को अब सरकारी एवं प्राइवेट रूप से किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने में कोई तकलीफ नहीं होती है जैसे पैन कार्ड बनाना ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बैंक खाता खुलवाना एवं विभिन्न प्रकार के नए-नए योजनाओं में किसी भी प्रकार की फॉर्म फिल अप करना एक आधार कार्ड नंबर से आसानी से यह सारे काम हो जाते हैं
Government rule के अनुसार Aadhar card क़ो अपने पेंन कार्ड, बैंक खाता एवं मोबाईल द्वारा लिंक करने को कहा गया क्योंकि किसी भी person की identity ka किसी प्रकार से दुरुपयोग ना किया जा सकें.
What is the Aadhaar Card Meaning –
AADHAR का Meaning होता है Fondation Or Base जो इस बात को प्रकट करता है कि आप भारत के नागरिक हो प्रत्येक भारतीय, भारत का एक हिस्सा है और उनका आईडेंटिफिकेशन अलग होना चाहिए यह भारत वासियों का अधिकार है

Aadhar card के बारे में कुछ अनोखी बातें
✸ आधार माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाया गया अभियान है। परंतु Aadhar card को पहले भी लागू करने की बहुत सी योजना बनाई गई थी परंतु असफल रही .
✸ अगस्त 1997 में non-commercial, non-governmental organisation, जो भारत के विकास के लिए चलाये जाने का प्रयास था परंतु उस समय यह योजना का लाभ नहीं देखा गया एवं 2014 मोदी सरकार द्वारा इस योजना को सफल बनाया गया.
✸ आधार 12-digit unique identification number है जो भारत सरकार द्वारा प्रत्येक भारतीय नागरिक का individual identification number हैं
✸ प्रत्येक person को identification आधार number देना इस योजना को संभालने की जिम्मेदारी unique identification authority of India की हैं
Aadhar card की उपयोगिता एवं लाभ
आधार कार्ड के आ जाने से हमारे बहुत काम बहुत ही आसान हो गए हैं जैसे –
✸ सरकारी एवं प्राइवेट किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है कहीं-कहीं पर केवल आपके आधार नंबर से ही आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है इसलिए आपको अब Aadhar card के अलावा किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती
✸ अगर किसी स्टूडेंट के पास आधार कार्ड है एवं वह स्टूडेंट भारत सरकार के स्कॉलरशिप योजना दायरे के अंतर्गत आता है तो केवल स्टूडेंट के आधार कार्ड नंबर से ही स्कॉलरशिप मिल जाता है
✸ आधार कार्ड आपकी पैन कार्ड बैंक अकाउंट फोन नंबर सभी से लिंक होता है इसलिए अगर आपको कहीं पर पैसा ट्रांसफर करने की आवश्यकता होती है तो केवल आप अपने आधार नंबर से ही कहीं पर पैसा भेज सकते हैं या पैसा मांगा भी सकते हैं
✸ किसी भी person की जीवनभर की identity एक आधार अंक हैं.
जहा Aadhar card के बहुत से लाभ है वही कुछ नुकसान भी हैं
✸ आपने हमेशा समाचार मैं एवं कहीं-कहीं पर जरूर देखा होगा कि केवल एक आधार नंबर से ही लोगों को कैसे लूट लिया जाता है .
✸ Aadhar card हमारे मोबाइल नंबर पैन कार्ड एवं बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसलिए हमेशा लोगों डर होता है कि कहीं उनकी पर्सनल आईडेंटिफिकेशन कहीं लिख ना हो जाए
✸ Aadhar card के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन अभी यह टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट का जमाना है और लोगों को यह टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट का उपयोग करने में थोड़ा बहुत असुविधा महसूस होता है इसलिए लोग हमेशा कतराते हैं इन्हें यूज करने से.
conclusion :-
मोदी सरकार द्वारा उठाऐ विकास के कदम तो बहुत से है उनमें एक महत्वपूर्ण योजना आधार कार्ड की हैं, मोदी सरकार ने भारत के विकास हेतु आधार कार्ड द्वारा लोगो के खातों में money transfar करना सुरु किया जिससे विकास की नई गति हुई हैं
मोदी सरकार को आधार कार्ड का आईडिया अमेरिका से आया है जहां पर अमेरिका वासियों के आईडेंटिफिकेशन के लिए ग्रीन कार्ड का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार भारत के वासियों के पास आईडेंटिफिकेशन के नाम पर कुछ नहीं था इसलिए भारत सरकार ने Aadhar card का उपयोग किया अब आधार कार्ड से लोगों का बहुत सारा काम आसानी से हो जाता है और समय भी बचता है.
✸ What is Digital Seva – डिजिटल सेवा CSC जानिए हिंदी में
✸ Advantages of Digital India – डिजिटल इंडिया से आम आदमी को लाभ या हानि
✸ Digital India portal Registration – डिजिटल इंडिया पोर्टल क्या है

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhasha है और मुझे इंटरनेट में यूज फुल इनफार्मेशन शेयर करना बहुत ज्यादा पसंद है आशा करती हूं आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर आपको मेरा पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करें धन्यवाद..





- Digital Registration1 year ago
Digital India portal Registration – डिजिटल इंडिया पोर्टल क्या है
- योजना जानकारी1 year ago
Apna Khata राजस्थान e Dharti | भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन नकल जमाबंदी
- योजना जानकारी1 year ago
UPSDM – कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश {APPLY ONLINE}
- Digital Registration1 year ago
What is Digital Seva – डिजिटल सेवा CSC जानिए हिंदी में
- योजना जानकारी1 year ago
UP Ration Card List { UP राशन कार्ड खोजें} !NEW! 2019-20
- योजना जानकारी1 year ago
Jansunwai UP – उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल | Complaint Status | 2019
- योजना जानकारी1 year ago
Bihar Kisan Registration | किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
- Digital India portal1 year ago
Aadhar card से लोगों को क्या फायदा है और क्या नुकसान हिंदी में जानिए
Pingback: What is Digital Seva - डिजिटल सेवा CSC जानिए हिंदी में