Bihar Kisan Registration | बिहार में ऑनलाइन किसान पंजीकरण कैसे करें dbt agriculture Bihar
बिहार किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत बिहार में Kisan Registration का कार्य dbtagriculture.bihar.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा रहा है यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा सुविधा एवं लाभ प्राप्त होता है
अगर आप बिहार में रहते हैं एवं आप एक किसान है तो बिहार की सरकार किसानों के लिए नई नई योजनाएं निकालते रहती है अगर आप यह योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको Kisan Registration (किसान पंजीयन) करवाना जरूरी होता है
• किसान पंजीकरण करने के लिए किसानों को अपनी सारी जानकारी का प्रूफ दिखाना पड़ता है आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि
• बिहार किसान रजिस्ट्रेशन आप dbt portal में करवा सकते हैं
Bihar Kisan Registration | किसान ऑनलाइन पंजीकरण
किसान पंजीकरण बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको यह चीजों की आवश्यकता है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
- बैंक खाता का पासबुक
ऊपर बताए सारी चीजें अगर आपके पास है तो आप आसानी से Kisan Registration कर सकते हैं चलिए जानते हैं किसान रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है
Bihar Kisan Registration किस प्रकार किया जाता है
• सबसे पहले आपको किसान रजिस्ट्रेशन के ऑफिसर वेबसाइट में जाना होगा अभी वेबसाइट पर जाने के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ क्लिक करें
• अब आप ऊपर की ओर देखिए आपको एक पंजीकरण का बटन दिखाई देगा वह पंजीकरण बटन पर जाए

• अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको पंजीकरण करें वाले विकल्प को चुनना है

• ऊपर दिखाएं चित्र के अनुसार फिर से आपके सामने तीन विकल्प आएंगे
- Demography +OTP
- Demography + BIO-AUTH
- IRIS working
दोस्तों इसमें से आपको Demography +OTP वाले ऑप्शन को ही चुनना है क्योंकि दोस्तों यह ऑप्शन से आपका वेरीफिकेशन ओटीपी के माध्यम से होता है अगर आप अन्य ऑप्शन का प्रयोग करते हैं तब आपको फिंगर सेंसर एवं आई सेंसर का उपयोग करने को कहा जाता है अधिकतर जगहों में यह दो मशीन नहीं होते इसलिए सबसे आसान ऑप्शन है Demography +OTP वाला.

• अब यहां पर आपको ऊपर दिखाएं चित्र अनुसार दो बॉक्स दिखाई दे रहे होंगे पहले बॉक्स में आपको आपका Aadhar number डालना है और दूसरे बॉक्स में आपको अपना Aadhar name सही आधार नंबर एवं सही आधार नाम डालने के बाद आपको Authorisation वाले बटन को दबा देना है उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है उसमें एक OTP आएगा.

• सभी जानकारी पूरा होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ ऑप्शन होंगे आपको केवल किसान पंजीकरण ऑप्शन को चुनना है
• दोस्तों अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल भरने के लिए एक पेज आएगा ध्यान रखें दोस्तों इसमें आपको पूर्ण रूप से सही-सही अपना डिटेल भरना है डिटेल भरने के बाद आपको सबमिट बटन को दबा देना है

• दोस्तों पूरा डिटेल सही भरने के बाद सबमिट बटन दबाने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा वह पेज में आपको एक नंबर दिया जाएगा यह पेज को आप प्रिंट करके अपने पास संभाल कर रख सकते हैं या पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके रख सकते हैं यह पेज रखना अनिवार्य है
- UP Ration Card List { UP राशन कार्ड खोजें} !NEW! 2019-20
- Apna Khata राजस्थान e Dharti | भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन नकल जमाबंदी
दोस्तों आशा करता हूं आप Bihar Kisan Registration करना सीख गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करें एवं शेयर भी करें





[…] इसे भी पढ़ें – Bihar Kisan Registration | किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे क… […]